जबलपुर के 16 खतरनाक स्थान जहां 675 दुर्घटनाओं में 142 लोगों ने गंवाईं जान
जबलपुर 28 जुलाई . दिनों दिन बढ़ते सड़क हादसे हर किसी के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं.इस कारण मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के 16 स्पॉट्स को यातायात विभाग ने ब्लैक स्पॉट का दर्जा दिया है. क्योंकि बीते सालों में सैकड़ों हादसों में कई लोगों ने अपनी जाने यहां गवां दी है. आलम यह है कि 2018 से लेकर 2020 तक ट्रैफिक विभाग द्वारा घोषित ब्लैक स्पॉट पर 675 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें 142 लोगों की जान जा चुकी है.जबलपुर शहर के ये 16 ब्लैक स्पॉट्स लगातार आम लोगों के लिए काल साबित हो रहे हैं.
विशेष तौर पर शहर के 16 खतरनाक ठिकानों को ब्लैक स्पॉट घोषित करने के पीछे एक बड़ी वजह उन चौराहों या सड़कों के ड्राइंग डिजाइन में गलती भी कही जा सकती है. क्योंकि सिर्फ 16 ही स्थानों पर सबसे अधिक घटनाएं होना चालकों की लापरवाही नहीं बल्कि एक बड़ा इंजीनियरिंग फॉल्ट भी कहा जा सकता है. जबलपुर में होम साइंस कॉलेज रोड पाटन, -बाईपास से कटंगी बाईपास-चुंगी चौकी नंबर 1, ग्राम रोझा से उड़ना के बीच सड़क पर सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. इसके साथ ही मनकेडी सुंदरादेहि- लम्हेटा बाईपास चौराहा सगड़ा, बल्लू तिराहा-ग्राम गोसलपुर-जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने की रोड, पौड़ी राजघाट कटंगी और सुहार नदी तिराहा पर गंभीर सड़क हादसे आए दिन होते रहते हैं. यहां लोगों को विशेष सावधानी बरतने कहा गया है.