पंजाब में आज कोरोना से एक भी मौत नहीं
चंडीगढ़ ; पंजाब में आज कोरोना से कोई भी मौत नहीं दर्ज की गई. इस साल ऐसा पहली बार हुआ है कि पंजाब में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई. वहीं पिछले साल 11 जून को ऐसा हुआ था. राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. राज्य की केस मृत्यु दर (सीएफआर) हालांकि, मंगलवार को 2.71 प्रतिशत था जो देश में सबसे अधिक था. पंजाब के सीएफआर के बाद उत्तराखंड (2.2 फीसदी) और महाराष्ट्र (2.1 फीसदी) पर रहा. राष्ट्रीय सीएफआर 1.34 प्रतिशत है.
जानकारी के मुताबिक, पहली लहर में, पंजाब में सबसे ज्यादा 106 मौतें का आंकड़ा दर्ज किया गया था जो पिछले साल 2 सितंबर को सामने आया था. इस साल, दूसरी लहर के दौरान मौत का आंकड़ा 200-अंक को पार कर गया, और 18 मई को सबसे अधिक 231 मौतों की संख्या दर्ज की गई.