विधायक पराग शाह, रईस शेख, दिलीप लांडे ले रहे हैं नगरसेवक पद का मानधन
पथिक संवाददाता
मुंबई:जो नगरसेवक चुनाव जीत कर विधायक बन गए हैं वे भी मनपा से अपना मानधन ले रहे हैं. यह जानकारी मनपा सचिव विभाग की ओर से आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को दी गई है.इसके अनुसार विधायक बने पराग शाह, रईस शेख और दिलीप लांडे नगरसेवकों का भी मानधन ले रहे हैं. आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मनपा सचिव कार्यालय से इस बारे में जानकारी मांगी थी कि चुनाव जीतकर नगरसेवक से विधायक बन चुके नगरसेवक के बारे में वेतन और भत्ते का खुलासा किया जाए.। मनपा सचिव ने अनिल गलगली को बताया कि सांसद मनोज कोटक व विधायक रमेश कोरगांवकर मानदेय नहीं ले रहे हैं. विधायक रईस शेख, पराग शाह और दिलीप लांडे 25000/- मानधन एवं बैठकों के लिए 150/-प्रति बैठक भत्ता आज भी ले रहे हैं।अनिल गलगली के मुताबिक, जहां नगरसेवक विधायक और सांसद बने हैं, राजनीतिक दल को उनके नगरसेवक से उस सीट से इस्तीफा लेना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य से किसी भी राजनीतिक दल ने फैसला नहीं लिया है। और कुछ विधायक आज भी नगरसेवक मानधन ले रहे हैं.