मास्क न पहननेवालों से मनपा ने वसूले 61 करोड़ पथिक संवाददाता मुंबई 28 जुलाई: : सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे 30 लाख 44 हजार 794 मुंबईकरों के खिलाफ नगर निगम ने दंडात्मक कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से निगम को 61 करोड़ 28 लाख 62 हजार रुपये की कमाई हुई है। पुलिस ने 8 करोड़ 25 लाख तीन हजार रुपये बरामद किए हैं। उधर रेलवे ने बिना मास्क वाले यात्रियों से केवल 50 लाख 39,हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला है।महामारी कानून के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर चलते समय फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। हालांकि कई नागरिक बिना मास्क के इधर-उधर घूमते पाए जाते हैं। कोरोना फैलाने वाले इन नागरिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मनपा ने 24 वार्डों की सीमाओं के भीतर विशेष दस्ते को तैनात किया है. पुलिस को कार्रवाई का अधिकार भी दिया गया है। साथ ही रेलवे की सीमा के भीतर यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी रेल प्रशासन को दी गई है. इस कार्रवाई में नगर पालिका ने बड़ी पहल की है। पिछले डेढ़ साल में 30 लाख से ज्यादा नागरिकों पर जुर्माना लगाया गया है। प्रति नागरिक 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।
मास्क न पहननेवालों से मनपा ने वसूले 61 करोड़
previous post