Home मुंबई-अन्यपूर्व उपनगर ब्राईट फ्यूचर ने किया पत्रकार और फोटोग्राफरों को राशन किट का वितरण

ब्राईट फ्यूचर ने किया पत्रकार और फोटोग्राफरों को राशन किट का वितरण

by zadmin

ब्राईट फ्यूचर ने किया  पत्रकार और फोटोग्राफरों को राशन किट का वितरण
मुंबई:छात्रों को कौशल्य का प्रशिक्षण देने वाली  ब्राईट फ्यूचर संस्था ने अपने कुर्ला स्थित कार्यालय में पत्रकारों  और फोटोग्राफरों को राशन किट मुफ्त में वितरित किया. इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कोरोना काल में पत्रकार और फोटोग्राफरों ने जान की बाजी लगाकर आम लोगों तक जानकारी पहुंचाने का काम किया। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसे लोगों को कोरोना योद्धा के तौर पर स्वीकृति सरकार नहीं दे रही हैं। ऐसी परिस्थिति में ब्राइट फ्यूचर जैसी संस्था पहल करने पर गलगली ने संस्था को बधाई दी।वर्तमान में ब्राइट फ्यूचर  किशोर पालवे के मार्गदर्शन में मिशन राहत के अंतर्गत 57 हजार नागरिकों को मदद मिल चुकी हैं। इसके जरिये कोरोना काल में 2 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया हैं। इस कार्यक्रम में ब्राइट फ्यूचर संस्था की ओर से तविता फर्नांडिस, प्राची मुक्तिबोध, हेमंत दांडू, किरण जगताप, मर्जी के मंगेश सोनवणे और संतोष वाघमारे उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment