समग्र दृष्टियुक्त पत्रकारिता से होगा सभ्य समाज का निर्माण -राज्यपाल कोश्यारी
मुंबई. पत्रकार जहां आवश्यक हो वहां अपनी लेखन की धार तेज करें। पत्रकार अपने विचारों से समाज को आकार दे रहा है। पत्रकार यदि समग्र दृष्टि से पत्रकारिता करें तो निश्चय ही यह समाज के लिए पथ प्रदर्शक होगा। सभ्य समाज के निर्माण के लिए ऐसी पत्रकारिता की जरूरत है.यह विचार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने व्यक्त किये. वह मंत्रालय आणि विधिमंडळ वार्ताहर संघ के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा काम है. लेकिन सांस्कृतिक व सभ्य समाज के निर्माण के लिए यह खतरा पत्रकारों को उठाने में संकोच नहीं होना चाहिए. इस अवसर पर मंत्रालय आणि विधिमंडळ वार्ताहर संघ की ओर से आयोजित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड -2020 का वितरण भगत सिंह कोश्यारी के हाथों किया गया। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशक, पर्यटन एवं राज्य शिष्टाचार राज्य मंत्री कुमारी अदिति तटकरे, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद भरत कुमार राउत समेत मंत्रालय आणि विधिमंडळ वार्ताहर संघ के अध्यक्ष मंदार पारकर, कार्यवाह प्रमोद डोईफोडे, नेहा पूरव के अलावा कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर जीवन गौरव पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार व चित्रकार प्रकाश बाल जोशी को दिया गया. वहीं राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार इंडिया टुडे के किरण तारे और न्यूज 18 लोकमत औरंगाबाद के प्रतिनिधि सिद्धार्थ गोदाम को मिला, जबकि उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से दै. पुढारी के चंदन शिरवाळे को दिया गया. पुरस्कार विजेता पत्रकारों की ऑडियो रिकॉर्डिंग उपस्थित आगंतुकों को सुनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत संघ के अध्यक्ष मंदार पारकर की अगुवाई में कई गई। मंत्रालय आणि विधिमंडळ वार्ताहर संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिकेत जोशी ने वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जोशी बाल जोशी को दिए गए पुरस्कार का वाचन किया। वहीं कार्यक्रम के संचालन की कमान मिलिंद लिमये के हाथों में रही, जबकि संघ के कार्यकारिणी सदस्य महेश पावस्कर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।