गोदरेज ने बाजार में उतारा होम रेंज स्पॉटलाइट सिक्योरिटी कैमरा
मुंबई: गोदरेज कंपनी ने घरों की सुरक्षा के लिए स्पॉटलाइट होम रेंज कैमरा बाजार में लाया है. इसे भारत में ही डिजाइन और निर्मित किया गया है। यह अभिनव उत्पाद भारतीयों को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डाटा सिक्योरिटी देता है, ताकि ग्राहक का घर और पर्सनल डाटा निजी रहे। कैमरा की स्पॉटलाइट रेंज, अमेज़न वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के विश्व-स्तरीय क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करती है,. साथ ही इंटरनेट ऑफ थिंग्स , एनालिटिक्स और सिक्योरिटी सर्विसेस का भी इस्तेमाल होता है।
स्पॉटलाइट रेंज कैमरे को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, यह वाई-फाई संचालित है और एक मोबाइल ऐप से पावर्ड है। इस प्रकार यह ज्यादा सुविधा देती है और यूजर-फ्रैंडली बन जाती है। यह ऐप स्मूथ स्ट्रीमिंग देती है और बैण्डविड्थ कंजम्पशन कम करती है।
स्पॉटलाइट फिक्स्ड, होम कैमरा प्रोडक्ट्स की स्पॉटलाइट रेंज का हिस्सा है, जो आपको देखने का निर्धारित फ्रेम चुनने की अनुमति देता है और इसमें एक फ्लेक-नेक है, ताकि ग्राहक जरूरी फ्रेम चुन सके। स्पॉटलाइट पी.टी. (पैन-टिल्ट) से आप कैमरा को घुमाकर बड़ा एरिया कवर कर सकते हैं, क्योंकि यह 90 डिग्री तक घूम जाता है और इसका पैन 355 डिग्री तक का हो सकता है। इस कैमरा में स्मार्ट मोशन ट्रैकिंग, रियल टाइम मोशन अलर्ट्स, नाइट विजन, दोतरफा स्पष्ट संवाद के लिये हाई-फाइडेलिटी माइक सपोर्ट और इनट्यूटिव वन-टच मोड्स जैसे फीचर्स हैं। स्पॉटलाइट रेंज वीडियो स्टोरेज प्लांस की पेशकश भी करती है, जो सुनिश्चित करते हैं कि महत्वपूर्ण वीडियो हमेशा क्लाउड पर उपलब्ध रहे। यह एक साल की वारंटी के साथ आती है। स्पॉटलाइट के मूल्य की शुरूआत 4999 रूपये से होती है और यह गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस की शॉप साइट और अमेज़न तथा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।लांच के अवसर पर बोलते हुए गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट मेहरनोश पीठावाला ने कहा, “भारत के घरों में कनेक्टेड डिवाइसेस की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, इसलिये सुरक्षा में सेंध का संभावित प्रभाव भी बढ़ा है। “होम सिक्योरिटी कैमरा की इस जरूरत को महामारी ने और भी बढ़ा दिया है, क्योंकि लोग अपने प्रियजनों से दूर रहने को मजबूर हैं। सच यह है कि हमने जरूरत के इस समय होम कैमरा की मांग में 40फीसदी की बढ़त देखी है।”
वैशाली कस्तूरे, हेड- एंटरप्राइज, मिड-मार्केट, एवं ग्लोबल बिजनेसेस- इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, “हमें गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस को सपोर्ट करके खुशी हो रही है। भारत में होम कैमरा का बाजार 300 करोड़ रूपये का है