मुंबई:झील क्षेत्रों में हो रही भारी बरसात के कारण मुंबई को जल आपूर्ति करने वाले 7 जलाशयों में से 4 तालाब लबालब भर गए हैं. आज भरने वाले तालाबों में तानसा और मोड़क सागर का समावेश है. इस से पहले मुंबई को जल पिलाने वाले दो तालाब तुलसी व विहार भी इसी सप्ताह ओवर फ्लो हुए हैं. मुंबई शहर को तानसा, मोडक सागर, तुलसी ,विहार , अप्पर वैतरणा, भातासा,मध्य वैतरणा इन सात तालाबों से जलापूर्ति होती है. इन सभी सभी तालाबों में कुल 7 लाख 79 हजार एमएलडी से अधिक पानी जमा हो गया है जो कि कुल पानी का लगभग 54 प्रतिशत है । तालाब क्षेत्र में बारिश का जोर जिस तरह बना हुआ है उस से अब ऐसा लगने लगा है कि जल्द ही अन्य तालाब भी भर जायेगे।बता दें कि जून के शुरूआती दिनों में हुई बारिश के बाद से वर्षा रानी ने मुंबई से मुंह मोड़ लिया था. लेकिन 12 जुलाई से बारिश की तेज हुई रफ़्तार ने 15 जुलाई से आज तक बीते सात दिनों में झील को 37 फीसदी भरदिया। इस तरह महज 7 दिनों में झीलों के स्तर में 17 फीसदी से 54 फीसदी पानी जमा हुआ है.