मुंबई में टीके का टोटा,आज टीकाकरण बंद
मुंबई: टीके की कमी के कारण आज मुंबई में टीकाकरण केंद्र बंद हैं. लेकिन निजी केंद्रों में टीकाकरण जारी है. आश्चर्यजनक यह है कि टीके की कमी के चलते एक बार फिर मनपा को आज बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर बंद करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी वैक्सीन की कमी के चलते मुंबई में मनपा और सरकार के अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहे।
मनपा की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने बताया कि वैक्सीन की कमी के चलते मंगलवार को सिर्फ 58 टीकाकारण केंद्र शुरू थे। सोमवार को सिर्फ 30 हजार डोज बचे थे, इसलिए मंगलवार को मनपा और सरकार के 58 केंद्रों पर ही लोगों का टीकाकरण किया गया। गोमारे ने बताया कि मनपा के पास जैसे ही वैक्सीन के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होंगे वैसे ही सभी 309 केंद्रों ओर फिर से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।