Home ठाणे कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 लेडीज बारों पर ठाणे मनपा ने किया सील

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 लेडीज बारों पर ठाणे मनपा ने किया सील

by zadmin

ठाणे: : सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग व अन्य संसर्ग रोग नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करने पर  ठाणे मनपा  ने कार्रवाई करते हुए 15 लेडीज बार को सील कर दिया है. . नगर आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के आदेश पर कार्रवाई की गई। 
      सरकार ने संक्रामक रोग निवारण अधिनियम, 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अनुसार कोविड-19 रोग के प्रसार को रोकने का आदेश दिया है। इस संबंध में शासन द्वारा दिये गये तीन सूत्रों  का अनुपालन करने के लिए सोमवार से शुक्रवार तक 50 प्रतिशत बैठक क्षमता वाले सभी बार एवं रेस्तरां, महिला बार एवं अन्य स्थानों पर शाम 4 बजे तक तथा शाम 4 बजे के बाद  पार्सल सुविधा और होम डिलीवरी सेवा जारी रखने का आदेश जारी किया  है और इन नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 प्रतिष्ठानों को आज ठाणे मनपा ने  सील कर दिया  है।
 इस ऑपरेशन के तहत ठाणे के तालाब पाली  में आम्रपाली बार, तीन हाथ नका  पर एंटीक पैलेस बार, उपवन में नटराज बार,  आइकन बार, कपूरबावड़ी में वेलकम बार नौपाडा  में नक्षत्र बार, पोखरण रोड नंबर 2 पर के-नाइट बार, ओवला नाका में स्टर्लिंग, मॉडल नाका में एंजेल बार, उपवन में सुर संगम बार, भायंदर  में खुशी और महफ़िल  बार, वागले एस्टेट में सीज़र पार्क बार, नौपाड़ा में मनीष बार और कपूरबावड़ी में सनसिटी बार सहित कुल 15 महिला बार को सील कर दिया गया।

You may also like

Leave a Comment