– एल ईश्वर राव का नाम ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल
गोपीनाथ पुर, पुरी, उड़ीसा के एल ईश्वर राव ने अपनी आस्था और कला से रथ यात्रा उत्सव के दिन 435 माचिस और नीम की लकड़ी का उपयोग कर भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के चार इंच का रथ की आकृति बनाकर सबको चौंका दिया है. इस रथ में तीनों की एक इंच की आकृति भी बैठायी गयी है. इसे दुनिया की सबसे छोटी क्रिएटिविटी का दर्जा दिया गया है. इसे तैयार करने में उन्हें 9 दिन का समय लगा। उनके इस कला को विशेष रुप से ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है.