मुंबई:महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी और घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है. इसके अनुसार 14 जुलाई से की कीमत में 2.58 रु और घरेलू पीएनजी की कीमत में 0.55रू की वृद्धि की गयी है. आज से सीएनजी का भाव 51.98रू प्रति किलोग्राम और घरेलू गैस रू 30.40/एससीएम (स्लैब 1) और रु 36.00/एससीएम (स्लैब 2) होंगे। महानगर गैस के एक प्रेस बयान के अनुसार परिवहन लागत में वृद्धि के कारण परिच्छालना लागत बढ़ने से गैस की दरों में वृद्धि की गयी है. गैसों की कीमत में वृद्धि से आम आदमी की पॉकेट पर भरी भोज पड़ेगा और महंगाई भी बढ़ेगी क्योंकि पेट्रोल और डीजल के वाहन के अलावा भारवाहक वाहनों में सीएनजी गैस का उपयोग होता है.
पेट्रोल डीजल के बाद महानगर गैस भी हुआ महंगा
previous post