मुंबईःपराग मिल्क फूड्स लिमिटेड, ने अपने उत्कृष्ट दूध के ब्रांड प्राइज ऑफ़ काऊज के साथ फैट-फ्री दूध के क्षेत्र में कदम रखा है.पराग इस ‘प्राइड ऑफ़ काऊज’ ब्रांड के अंतर्गत दूध की आपूर्ति करने वाले भाग्यलक्ष्मी डेरी फार्म का विस्तार का लक्ष्य 2026 तक 15000 गायों तक पहुंचना है. इसलिये कंपनी इस ब्रांड के अंतर्गत पोर्टफोलियो को बढ़ा कर दूध के अतिरिक्त उत्पादन के लिए बाज़ार तैयार कर रही है। प्राईड ऑफ़ काऊज फैट फ्री दूध 28 जून से मुंबई, पुणे सूरत और दिल्ली में भेजा जा रहा है. पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने बताया कि फैट-फ्री दूध वसा निकालने के बाद अपने सबसे शुध्द रुप में बेहद पौष्टिक, ताजा और मिलावट रहित है क्योंकि यह मानव स्पर्श रहित होगा. और इसे कंपनी की फार्म-टु-होम व्यापारिक संरचना के माध्यम से वितरित होगा. पराग मिल्क फूड्स एक दशक से प्रीमियम दूध की श्रेणी में अग्रणी रहा है। सुरक्षित, पौष्टिक, कुदरती और उत्कृष्ट डेरी प्रॉडक्ट्स की बढ़ती मांग पूरी करने के लिये हमारा दूध का उत्पादन बढ़ाकर 2026 तक 200000 लीटर तक ले जायेंगे”प्राइड ऑफ़ काऊज फैट फ्री मिल्क मुंबई, पुणे, सुरत और दिल्ली में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत मुंबई, पुणे और सूरत में रु 120 /- प्रति लीटर है। दिल्ली में, इसकी कीमत रु. 140 प्रति लीटर है।
previous post