चेंबूर के निरंकारी भवन में कोरोना टीकाकरण केन्द्र का प्रारंभ
81 निरंकारियों ने किया रक्तदान
मुंबई:संत निरंकारी मिशन के चेंबूर स्थित मुख्य भवन में 14 मई को बृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से कोरोना टीकाकरण केन्द्र का प्रारंभ किया गया है |
यह केन्द्र बीएमसी की योजना के अनुसार नियमित रूप से कार्यान्वित रहेगा | टीकाकरण केन्द्र के लिए निरंकारी भवन का स्थान उपलब्ध कराने के लिए मनपा के स्थानीय प्रशासन ने मण्डल को धन्यवाद दिया है जबकि स्थानीय नागरिकों द्वारा इसकी सराहना की जा रही है |
उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन कोविड-19 के प्रादुर्भाव के प्रारंभ से ही अनेक तरह की सेवाएं पूरे भारतवर्ष में देता आ रहा है | हाल ही में दिल्ली तथा हरियाणा के कई निरंकारी भवनों में कोविड हेल्थ सेंटर बनाये गए हैं तथा कई राज्यों में निरंकारी भवनों में कोविड लसीकरण केन्द्र शुरु किए गए हैं.महाराष्ट्र में पुणे जिले के दौण्ड तहसील में नानगांव स्थित निरंकारी भवन कोविड हेल्थ सेंटर में रुपांतरित किया गया है जबकि रायगड और सातारा जिलों में कोरोना मरीज़ों के लिए अस्पतालों में जाने वाले रिश्तेदारों को मुफ्त भोजन पहुंचाया जा रहा है |
रक्तदान शिविर
संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में संत निरंकारी सत्संग भवन, दादर में 16 मई को आयोजित रक्तदान शिविर में 81 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया | इस शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी द्वारा रक्त संकलन किया गया |
संत निरंकारी मंडल के स्थानीय प्रबंधक, सेवादल युनिट नं.207 और संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयं सेवकों ने इस शिविर का सफल आयोजन किया | शिविर के दौरान कोविड-19 के बारे में प्रशासन द्वारा जारी नियमों का यथायोग्य पालन किया गया |