Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर उत्तर मुंबई सांसद गोपाल शेट्टी का ऐतिहासिक अभियान सफल,पूरा किया 5100 यूनिट रक्त संकलन का संकल्प

उत्तर मुंबई सांसद गोपाल शेट्टी का ऐतिहासिक अभियान सफल,पूरा किया 5100 यूनिट रक्त संकलन का संकल्प

by zadmin

मुंबई:,कोरोना काल में मुंबई में रक्त की कमी को पूरा करने  के लिए 5000 बोतल रक्त संग्रहण करने का संकल्प पूरा कर लिया है.4 अप्रैल  से शुरू हुए इस अभियान  में  विभिन्न समुदायों  के सहयोग से 63 रक्तदान शिविर का आयोजन कर 5153 यूनिट रक्त संग्रह करने में सांसद गोपाळ शेट्टी की ऐतिहासिक सफलता मिली है. इस में उत्तर मुंबई भाजपा और वहां के नागरिकों का भरपूर समर्थन मिलने से मात्र 33 दिनों में 5000 बोतल रक्त संग्रहण हो सका जो कि एक रेकार्ड है.  संग्रहण अभियान में  भाजपा के उत्तर मुंबई के सभी  विधायक , नगरसेवक, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा,विविध सामाजिक संस्था, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अभाविप, कच्छ युवक संघ, जैन, मुस्लिम, आगरी समाज, कोळी समाज, वागड समाज महिला मंडळ उसी प्रकार युवक मंडळ, गणपति मण्डल  जैसी   अनेक भिन्न भिन्न समाज और  वर्ग ने रक्तदान शिबिर आयोजित किया ।9 मई को छः स्थानों पर  रक्तदान शिबिर आयोजित की गई । विधान परिषद में विरोधी पक्षनेता  प्रवीण  दरेकर, भाजप मुंबई अध्यक्ष विधायक मंगलप्रभात लोढा , गणेश खनकर ने  5000 यूनिट रक्त संग्रह का  संकल्प पूरा होने के अवसर पर  सांसद गोपाळ शेट्टी  को स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. वॉर्ड क्रमांक 41की नगरसेविका सौ. संगिता शर्मा एवम्  भाजप मुंबई सचिव पूर्व  नगरसेवक ज्ञानमूर्तिं  शर्माने सांसद गोपाल शेट्टी जी को  प्रेरणा देने वाले नेता कहते हुए कहा किरक्त संग्रहण अभियान में  30 ब्लड बैंक का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में सहभागी जिल्हाध्यक्ष गणेश खनकर, विनोद शेलार
दिलीप पंडित, प्रकाश दरेकर, निखिल व्यास, सचिन शिरवडकर, सौ.रश्मी भोसले, नगरसेवक शिवकुमार झा, सौ.आसावरी पाटील, महेश राऊत व अन्य प्रतिष्ठित मान्यवर पदाधिकारी उपस्थित थे. 

You may also like

Leave a Comment