Home अर्थमंचनए उत्पाद गो एयर रीब्रांडिंग कर बना गो फर्स्ट

गो एयर रीब्रांडिंग कर बना गो फर्स्ट

by zadmin

‘गो एयर रीब्रांडिंग कर बना गो फर्स्ट   

मुंबई:वाडिया ग्रुप की करीब 15 वर्ष पुरानी विमानन कंपनी ‘गो एयर’ ने री-ब्रांडिंग करते हुए नाम में भी बदलाव किया है.यह  विमानन कंपनी ‘गो एयर’ अब ‘गो फर्स्ट’ के नाम से जाना जायेगा.यह विमानन सेवा अब काम किराए वाले विमान श्रेणी में आएगा. और अपने लिए नए प्रकार से मार्केटिंग करेगा. यह जानकारी विमानन कंपनी ने एक प्रेस बयान जारी कर दी है. 

मालूम हो कि कंपनी के बेड़े में अभी करीब 50 विमान हैं. कोरोना महामारी के काल में विमानन सेक्टर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इसमें आर्थिक नुकसान भी हुआ है. इनसे उबरने के लिए कंपनी अब लो कॉस्ट बिजनेस मॉडल को अपनाने का निर्णय किया है.

बताया जाता है कि ‘गो एयर’ पब्लिक इश्यू लाकर प्राइमरी मार्केट से पूंजी जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज भी जमा कराये हैं. बताया जाता है कि पब्लिक इश्यू के जरिये 3600 करोड़ रुपये जुटाने की कंपनी की योजना है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पब्लिक इश्यू सितंबर, 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी आइपीओ के जरिये मिले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी.

You may also like

Leave a Comment