Home ठाणे दुर्घटना या हत्या?….20 मंजिला इमारत से गिरने से कछुए की मौत

दुर्घटना या हत्या?….20 मंजिला इमारत से गिरने से कछुए की मौत

by zadmin

दुर्घटना या हत्या?….20 मंजिला इमारत से गिरने से कछुए की मौत

ठाणे– ठाणे के माझिवाड़ा परिसर में मौजूद हायलैंड इमारत की 20 मंजिला इमारत से गिरने के कारण एक कछुए की मौत हो गई। यह मामला एक मई का है। लेकिन अब जाकर इस मामले में अब कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में कछुए के मालिक पर मामला दर्ज किया है। कछुआ गलती से नीचे गिरा या उसे जबरन नीचे फेंक दिया गया पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बता दें कि माजीवडा स्थित कोरल हेवन इमारत में 20 मंजिल पर प्रतीक उत्तम चौरे रहते है। उनके पास एक लाल कानवाला स्लाइडर कछुआ था जो एक मई की दोपहर डेढ़ बजे अचानक 20 मंजिला इमारत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। जब सोसायटी के लोगों ने प्रतीक को उनके कछुए के शव को ले जाने को कहा तो उन्होंने कछुए के शव को ले जाने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद साफाई कर्मचारियों ने शव को ठिकाने लगा दिया। अम्मा केयर फाउंडेशन (ACF) और प्लांट एंड एनिमल्स वेलफेयर सोसाइटी (मुंबई) को इस बात की जानकारी मिली तो संस्था ने कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में कछुए के मालिक पर मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार जब तक पुख्ता सबूत नहीं मिल जाते तब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। आगे की जांच जारी है।

You may also like

Leave a Comment