महाराष्ट्र दिवस से ठाणे जिला में शुरू हुआ ऑक्सीजन बैंक
ठाणे:(श्रीकेश चौबे): ठाणे में कोरोना मरीजों की तत्काल मदद के लिए महाराष्ट्र दिवस के दिन से ऑक्सीजन बैंक का शुभारम्भ किया गया.इस उपक्रम का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने किया। इसके तहत डॉ श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन और शिवसेना मेडिकल हेल्प सेल की ओर से 120 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर वाला ऑक्सीजन बैंक शुरू किया गया है.इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि शुरुआत में ऑक्सीजन बैंक में पांच लीटर की क्षमता वाले 120 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर होंगे, हालांकि, कुछ समय बाद 10 लीटर की क्षमता के ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर लगाए जाएंगे। होने बताया कि यह ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन द्वारा हवा से ऑक्सीजन को अवशोषित करके इसमें से नाइट्रोजन को अलग करके मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। डॉ. श्रीकांत शिंदे फाऊंडेशन एवं शिवसेना मेडिकल हेल्प सेल के माध्यम से इस सेवा को ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, अंबरनाथ, बदलापुर में जरूरतमंद मरीजों तक पहुँचाया जायेगा। कोरोना का प्रकोप बढ़ने की वजह से हर दिन हम ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की जान गवाने की घटनाएं हम रोज सुनते हैं। इसलिए डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन और शिवसेना मेडिकल हेल्प सेल द्वारा शुरू किया हुआ यह उपक्रम निश्चित रूप से मार्गदर्शक होगा यह विश्वास श्री मंत्री शिंदे ने व्यक्त किया है। इस ऑक्सीजन बॅंक के उद्घाटन कार्यक्रम में ठाणे के मेयर नरेश म्हस्के, सांसद राजन विचारे, विधायक रवींद्र फाटक, शिवसेना मेडिकल हेल्प सेल के प्रमुख मंगेश चिवटे और उनकी पूरी टीम मौजूद थी.जरूरतमंद कोविड मरीजों के रिश्तेदारों से यह अनुरोध है कि वे इस ऑक्सीजन बैंक का लाभ उठाने के लिए शिवसेना मेडिकल हेल्प सेल ऑफिस, मंगला हाई स्कूल के समीप , कोपरी ठाणे पूर्व से संपर्क करने की अपील की गई है।