Home Uncategorized कोरोनाबाधित के साथ जबरन वसूली,वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

कोरोनाबाधित के साथ जबरन वसूली,वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

by zadmin


ठाणे-एक कोरोना बाधित मरीज 10 लाख के कर्ज के लिए सिर्फ एक हप्ता न भरे जाने को लेकर एक फायनांस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जबरन वसूली करने और परिवार वालों को फोन पर घर से उठा लाने की धमकी देने का मामला सामने आया हैं। इस प्रकरण को लेकर परिवार वालों की तरफ से मामला दर्ज किया गया है। वहीं मनसे ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मनसे विद्यार्थी सेना के ठाणे जिलाध्यक्ष संदीप पाचंगे ने भी पत्र देकर ऐसी कंपनियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।   मिली जानकारी के अनुसार ठाणे के लोकमान्य नगर स्थित सिध्दीविनायक पार्क के रहिवासी प्रशांत पांचाल ने मेन्टीफी फायनान्स नामक कंपनी से 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था। पांचाल कुछ दिनों पूर्व कोरोना के चपेट में आ गए थे और वे फरवरी और मार्च महीने का फायनांस कंपनी का हप्ता नहीं भर पाए थे. जिसके कारण मेन्टीफी फायनान्स में काम करने वाला वसूली अधिकारी राज नामक व्यक्ति ने वसूली के कई बार फोन पर दबाव डाल रहा था और जबरन उन्हें और उनकी पत्नी को घर से उठा लाने की धमकी भी दिया।इसके बाद घबराए पांचाल ने महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के ठाणे जिलाध्यक्ष संदीप पाचंगे से संपर्क साधा। इस दौरानमनविसे के उपशहराध्यक्ष संदीप चव्हाण ने तत्काल प्रशांत पांचाल से मुलाकात की और उन्हें सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही फोन नबंर लेकर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर पांचाल की वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों से अवगत कराया। लेकिन इसके बावजूद जब कंपनी के अधिकारी कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं थे आखिकार कर्ज लेने वाले पांचाल ने वर्तकनगर पुलिस स्टेशन में कंपनी के कर्मचारी राज के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।  

मनसे ने कंपनियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

मनसे के विद्यार्थी विंग के ठाणे जिलाध्यक्ष संदीप पाचंगे का कहना है कि इस संक्रमण काल में एक कोरोना बाधित व्यक्ति से कंपनी के कर्मचारियों द्वारा उसे और उसकी पत्नी को उठाने की भाषा निंदनीय हैं। पाचंगे का कहना है कि कंपनी की तरफ से पहले सुरेश नामक कर्मचारी को पांचाल के घर वसूली के भेजा गया था और बाद में राज नामक व्यक्ति द्वारा धमकी दी जा रही थी जोकि गलत है। जब कंपनी का कर्मचारी पांचाल के घर आये थे ,तो मनसे के पाचंगे ने तत्काल इस संदर्भ में मनसे के अन्य सदस्यों को सूचित किया और मनसे के सैनिक पहुंचे और कर्मचारी को मनसे स्टाईल में समझाने का प्रयास किया।मनविसे के उपशहर अध्यक्ष संदीप चव्हाण ने वर्तकनगर पुलिस को एक ज्ञापन भी दिया। इस दौरान मयूर तलेकर, विभाग अध्यक्ष विवेक भंडारे, उपविभागाध्यक्ष सागर वर्तक, मंदार पाष्टे, शाखाध्यक्ष ऋषिकेश घुले, कोश मांजरेकर ऋषिकेश सावंत, रोहित परब आदि उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment