मुंबई
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले के गढ़चिरौली में नक्सलवादियों ने एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया है। हालांकि ग्रेनेड के ना फटने की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है।
नक्सलियों ने जिले के एटापल्ली तहसील की गट्टा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया । सौभाग्य से ग्रेनेड में विस्फोट ही नहीं हुआ। इस हमले के बाद पुलिस अब इस बात की छानबीन में जुटी है कि आखिर नक्सली पुलिस स्टेशन तक पहुंचे कैसे? इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों को और भी ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है।
नक्सलवादी इस पुलिस स्टेशन परिसर में कैसे दाखिल हुए? गट्टा पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले नक्सली किस गुट के थे ? इन सब सवालों की जानकारी के लिए पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।