Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य बिना मास्क के रसगुल्ले बाँट रहे प्रत्याशी सहित 116 लोगों पर मामला दर्ज 

बिना मास्क के रसगुल्ले बाँट रहे प्रत्याशी सहित 116 लोगों पर मामला दर्ज 

by zadmin

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रचार में लॉकडाउन होने के बावजूद बैंड-बाजे के साथ बिना मास्क लगाकर घूमना व रसगुल्ले बांटना प्रत्याशी सहित समर्थकों को भारी पड़ गया। रविवार को पुलिस ने जिलेभर में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर 116 पर मुकदमा दर्ज कराते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चुनाव में आचार संहित व कोविड-19 के उल्लंघन की शिकायत के लिए अलीगढ़ पुलिस द्वारा चुनाव हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है। रविवार को इस नंबर पर शिकायत आने पर पुलिस द्वारा अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज करवाया।थाना जवां के ग्राम जंगलगढ़ी में प्रधान प्रत्याशी महेन्द्र सिंह द्वारा अपने समर्थकों के साथ गांव में रसगुल्ले बंटवाये जा रहे थे, जिसकी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम जंगलगढ़ी से 250 डिब्बे मिठाई (सफेद रसगुल्ले) व पम्फलेट बरामद किये और एक समर्थक राजेश कुमार ग्राम जंगलगढ़ी को गिरफ्तार किया। प्रधान पद प्रत्याशी महेन्द्र सिंह मौके से फरार हो गए। मामले में 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इसी तरह  थाना गोंडा में  चुनाव प्रचार  व कोरोना महामारी के नियमों के उल्लंघन करने पर प्रधान प्रत्याशी पति पप्पू निवासी बुलाकगढ़ी थाना लोधा जनपद अलीगढ़ के अंतर्गत प्रत्याशी प्रधान पति व 60-70 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।और  थाना विजयगढ़ में ग्राम पंचायत बराकला में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार सहित 30-35 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

You may also like

Leave a Comment