Home मुंबई-अन्य मुंबई के भवन निर्माताओं ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बनाये 350 बेड्स 

मुंबई के भवन निर्माताओं ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बनाये 350 बेड्स 

by zadmin

 मुंबईः रियल एस्टेट क्षेत्र के 1800 से अधिक डेवलपर सदस्यों वाले अग्रणी संगठन क्रेडाई एमसीएचआई ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। संगठन ने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अपनी तरफ से आवश्यक मेडिकल एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई है। इसके अलावा, निर्माण श्रमिकों के लिए टीकाकरण अभियान चलाने और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर सख्त सुरक्षा नियमों का पालन करने जैसे कदम भी उठाए गए हैं। क्रेडाई एमसीएचआई के डेवलपर सदस्यों ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका की मदद करने के लिए अपनी कुछ चुनिंदा व्यावसायिक संपत्तियों को कोविड सेंटर्स में तब्दील कर दिया है।

कोविड-19 की दूसरी लहर के अत्यधिक गंभीर प्रभाव को देखते हुए रुस्तमजी, अजमेरा और श्री नमन ग्रुप ने खुद से आगे बढ़कर अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए हैं। यह मदद एक ऐसे वक्त में पेश की गई है जब पूरे मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र को अतिरिक्त कोविड-19 सेंटर और बिस्तरों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है।

दीपक गोरादिया, प्रेसिडेंट, क्रेडाई एमसीएचआई ने अपनी बात रखते हुए कहा, “कोविड-19 की दूसरी लहर काफी अधिक खतरनाक है और इसके मरीज़ असाधारण संख्या में देखने मिल रहे हैं। इस कारण मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र की सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर बोझ काफी अधिक बढ़ गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एमसीएचआई के अग्रणी डेवलपर्स ने महानगरपालिका से हाथ मिलाकर इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार का साथ देने का फैसला किया है। अब तक लगभग 330 बिस्तरों के लिए स्थान और सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं। हमें यह उम्मीद है कि जल्द ही अधिक से अधिक डेवलपर सदस्य इस लड़ाई में हमारे साथ जुड़ेंगे।”

You may also like

Leave a Comment