मुंबई:महाराष्ट्र सरकार का मंत्रालय कोरोना संक्रमित हो गया है. खबर है कि यहाँ के 100 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. और वर्ष भर में कोरोना से मंत्रालय में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में, मंत्रालय में 100 से अधिक रोगी है. आम जनता की मंत्रालय तक पहुंच अवरुद्ध हो गई है। फिलहाल मंत्रालय का काम 50 फीसदी अधिकारी और कर्मचारियों से चल रहा है. कोरोना के दूसरे दौर में मंत्रालय में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए, मंत्रालय में 50 प्रतिशत उपस्थिति को और भी कम करने की मांग की जा रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक 17 कोरोना संक्रमित कर्मचारी राजस्व विभाग में हैं.उसके बाद जल संसाधन विभाग में 14 मरीज,स्कूली शिक्षा में 7 ,मृदा जल संरक्षण में 7, आदिवासी विकास विभाग में 6, ,सार्वजनिक निर्माण में 8 ,गृह विभाग में 4 ,पर्यटन में – 6, अल्पसंख्यक में 3, और वन विभागके 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंत्रालय से सटे एमपीएससी कार्यालय में 30 से अधिक मरीज पाए गए हैं।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालय में घुसा कोरोना,100 कर्मचारी संक्रमित
previous post