Home मुंबई-अन्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन बेअसर ,1 दिन में 503 की कोरोना से मौत 

महाराष्ट्र में लॉकडाउन बेअसर ,1 दिन में 503 की कोरोना से मौत 

by zadmin

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू है. पिछले कई दिनों से राज्‍य में बड़ी संख्‍या में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे में 68,631 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसी दौरान राज्‍य में 503 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में 45,654 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

इसके बाद महाराष्‍ट्र में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 60,473 हो गया है. वहीं कुल सक्रिय केस 6,70,388 हो गए हैं. राज्‍य में अब तक 31,06,828 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में 8479 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसी दौरान 53 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही शहर में कुल सक्रिय केस 87,698 हो गए हैं. वहीं मौतों का कुल आंकड़ा 12,347 पहुंच गया है.

नागपुर में कोरोना के 7107 नए केस आए हैं. साथ ही 85 लोगों की मौत हुई है. शहर में कुल सक्रिय केस 69,243 हैं. नागपुर में अब 6273 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,275 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,11,368 हो गई है. ये नए मामले शनिवार को सामने आए हैं. जिले में 36 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 6,900 हो गई.

बता दें कि महाराष्‍ट्र में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्‍त पाबंदी भी लगाई गई है. महाराष्‍ट्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कहा कि राज्य में लागू पाबंदियां एक मई से आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं.

You may also like

Leave a Comment