Home मुंबई-अन्य रहिवासी इलाके में कोविड सेंटर खोलने का नागरिकों ने किया विरोध

रहिवासी इलाके में कोविड सेंटर खोलने का नागरिकों ने किया विरोध

by zadmin

रहिवासी इलाके में कोविड सेंटर खोलने का नागरिकों ने किया विरोध 

डोंबिवली-श्रीकेश चौबे/ डोंबिवली पश्चिम के  बोईर वाड़ी महात्मा फुले रोड़ स्थित (ए)बिंग के पास डॉ माधुरी मानकर, माऊली मैटरनिटी अस्पताल में कल्याण डोंबिवली मनपा की अनुमति से कोविड  सेंटर शुरू कर रहे हैं, लेकिन इस सेंटर  का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. क्योंकि नागरिकों का कहना है कि  इस सेंटर के  शुरू होने  पर आसपास के लोगों को कोविड  महामारी का शिकार होना पड़ेगा। इस संदर्भ में सिद्ध श्री को.आंप.हौ.सोसायटी के अध्यक्ष और चेयरमैन आदि सदस्यों ने एक ज्ञापन केडीएमसी मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी को देकर कोरोना सेंटर शुरू नहीं करने की मांग की है, नागरिकों का कहना है कि इस पर तत्काल एक्शन नहीं लिया गया तो वे  नियम को तोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे और अनशन  पर बैठने की चेतावनी दी  है,

You may also like

Leave a Comment