Home मुंबई-अन्य बांद्रा से कांदिवली तक कोरोना का प्रकोप बढ़ा. मनपा के 24 में 14 वार्ड कोविड की चपेट में, 90000 युवा-38000 बच्चे कोरोना संक्रमित

बांद्रा से कांदिवली तक कोरोना का प्रकोप बढ़ा. मनपा के 24 में 14 वार्ड कोविड की चपेट में, 90000 युवा-38000 बच्चे कोरोना संक्रमित

by zadmin

मुंबई: मुंबई के 24 में से 14 वार्डों में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बांद्रा ,गोरेगांव,कोलाबा,मालाबार हिल ,ग्रांट रोड,माटुंगा, अँधेरी ,कांदिवली और मलाड में हजारों की तादाद में कोरोना संक्रमित रोगी मिल रहे हैं. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को मुंबई में कोरोना के 8803 मामले आये, जबकि 24 घंटे में 53 लोगोंकी मौत हो गयी. इस तरह मुंबई में प्रति घंटे 350 नए रोगी मिले हैं और प्रति घंटे 2-3  रोगियों की मौत हो रही है. भाजपा सांसद ने शनिवार को चंदनवाडी का दौरा किया तो पता चला कि एक एक मृतकों की निपटाने में 8-8 घंटे लग रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंधेरी पश्चिम में सर्वाधिक 7167 मरीज मिले हैं. जबकि अँधेरी पूर्व में 6067,कांदिवली 5735,बोरीवली-5664,और मालाड में 5605 कोरोना मरीज हैं उधर मुंबई में कोरोना संक्रमण की चपेट में कई विधायक भी आ गए हैं. मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा, विधायक आशीष शेलार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना के दूसरे दौर में इस बार युवकों और छोटे बच्चे ज्यादा चपेटे में हैं. पिछले दो  माह में मुंबई में 11 से 20 वर्ष के 90000 युवक और 10 वर्ष तक की उम्र के 38000 बच्चे संक्रमित हैं.

You may also like

Leave a Comment