इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के तहत शुक्रवार के इकलौते मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. यह कहना गलत नहीं होगा कि मैच की तस्वीर तभी लगभग साफ हो गयी थी, जब चेन्नई के सामने सिर्फ 107 रन का टारगेट था. हालांकि, सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज जल्द ही आउट हो गए, लेकिन यहां से मोइन अली (46 रन, 31 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ने सुनिश्चित कर दिया कि यहां पंजाब कोई बड़ा चमत्कार नहीं होने जा रहा है.हालांकि, आखिरी पलों में सुपर किंग्स के दो लगातार विकेट गिरे जरूर, लेकिन परिणाम तो बहुत पहले ही तय हो चुका था. और अगर चेन्नई दूसरे ही मैच में जीत की नाव पर बैठ गया, तो इसकी सबसे बड़ी वजह दीपक चाहर रहे, जिन्होंने कोटे के 4 ओवरों में 13 रन देकर चार विकेट लिए. और बाकी गेंदबाजों ने भी इकॉनमी-रेट के हिसाब से चहर का अच्छा साथ दिया. चहर के शुरुआती झटकों से पंजाब ऐसा हिला कि बाकी हिस्से में कभी उबरता दिखायी ही नहीं पड़ा. ऐसे में जब लक्ष्य 107 का हो, तो माथे पर ज्यादा शिकन नहीं होती और कुछ ऐसा ही चेन्नई के साथ रहा, जिसने 15.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दीपक चाहर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
previous post