मुंबई,15 अप्रैल: मुंबई के पूर्व उपनगर में कोरोना रोगियों की बढ़ोतरी संख्यां के मद्दे नजर भाजपा नगरसेविका आशा मराठे ने चूना भट्टी स्थित सोमैया मैदान में कोविड केंद्र अस्पताल बनाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कोरोना का दूसरा दौर बहुत तेजी से फ़ैल रहा है. और अस्पतालों में रोगियों के लिए जगह नहीं है.. इसके कारण रोगियों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा है. एम वार्ड के दोनों विभागों के चेंबूर , ट्रॉम्बे ,गोवंडी, अणुशक्तिनगर,पी एल लोखंडे मार्ग, माहुल,वाशी नाका,सिंधी सोसाइटी और लालडोंगर इलाके में सघन झोपड़पट्टियां है. ये नागरिक निजी अस्पतालों में इलाज के लिए सक्षम नहीं हैं. इसलिए एक वैकल्पिक चिकित्सा केंद्र की आवश्यकता है. इस तरह की व्यवस्था बीकेसी कोविड केंद्र की तर्ज पर की जा सकती है. उधर महानगरपालिका ने पूर्व उपनगर के कई अस्पतालों को अपने हाथ में ले लिया है. फिर भी रोगियों की तुलना में अस्पतालों में बेड नहीं हैं..अस्पताल में अन्य रोगियों के इलाज में भी दिक्कत आ रही है.इस कारण सोमैया मैदान में कोविड अस्पताल की व्यवस्था करना जरूरी है, ताकि तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा सके.
भाजपा नगरसेविका ने की बीकेसी की तर्ज पर सोमैया मैदान में कोविड सेंटर बनाने की मांग
previous post