विलेपार्ले में 97 निरंकारियों ने किया स्वतः स्फूर्त रक्तदान
मुंबई, 15 अप्रैल: संत निरंकारी मिशन ने 14 अप्रैल को विले पार्ले स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर आयोजन किया. इस शिविर में 97 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया | ज्ञात हो कि पिछले साल मई माह से लगातार मिशन की ओर से मुंबई महानगर प्रदेश में भिन्न भिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे कोरोना महामारी के दौरान आई रक्तदान की कमी को पूरा करने में मदद हो रही है |
इस शिविर में विले पार्ले के इसी भवन में स्थित संत निरंकारी रक्तपेढी द्वारा रक्त संकलन का कार्य निभाया गया |
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा सेन्टर, जोगेश्वरी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेंद्र बच्छाव ने किया | इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के कई स्थानीय प्रबंधक एवं सेवादल अधिकारी उपस्थित थें | इस अवसर पर डॉ.बच्छाव ने संत निरंकारी मिशन की समाज एवं मानवता के प्रति निष्काम सेवाओं की सराहना की |
मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक जयप्रकाश उपाध्याय ने स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयं सेवकों के सहयोग से शिविर की उत्तम व्यवस्था बनाई |