कलाकारों से बातचीत करते हुए या उनके बारे में जानते हुए अक्सर कई दिलचस्प बातें पता लगती रहती हैं। हाल ही में ऐसी ही एक बात अभिनेत्री मयूरी देशमुख के बारे में पता लगी। मयूरी इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ में मालिनी का किरदार निभा रही है। जिसमें वह दिल्ली विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर की भूमिका में हैं। ‘इमली’ दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि टीआरपी की रेस में यह लगातार टॉप 3 सीरियल में शामिल है। मयूरी कहती हैं-‘मैं डेंटल सर्जन बनने के लिए बीडीएस की पढ़ाई कर रही थी। लेकिन दूसरे वर्ष की पढ़ाई के दौरान लगा कि मुझे अभिनय, निर्देशन की दुनिया में जाना चाहिए। मेरी बात सुनकर मेरे माता-पिता ने कहा पहले अपनी पढ़ाई पूरी करो। फिर मैंने पढ़ाई पूरी की। लेकिन उसके बाद मैंने दांतों के डॉक्टर बनने की जगह अभिनय की राह पकड़ी। संयोग से मुझे मराठी सीरियल में अच्छे किरदार मिल गए। उसके बाद हिन्दी में ‘इमली’ मेरा पहला सीरियल है। यह देख अच्छा लग रहा है कि दर्शक ‘इमली’ और मेरे किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं।
दांतों की ड़ॉक्टर बन गयी एक्टर
previous post