Home मुंबई-अन्य महाराष्ट्र में ‘लॉकशाही’ है ‘लोकशाही’ नहीं: फडणवीस

महाराष्ट्र में ‘लॉकशाही’ है ‘लोकशाही’ नहीं: फडणवीस

by zadmin

महाराष्ट्र में ‘लॉकशाही’ है ‘लोकशाही’ नहीं: फडणवीस
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर भाजपा और शिवसेना फिर से आमने सामने है. शिव सेना के वाचाल राउत ने राज्य में कोरोना सकत के लिए केंद्र सरकार पर पुनः ठीकरा फोड़ा है. वहीँ   विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को सोलापुर के पंढरपुर-मंगलवेढ़  विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा-लॉकडाउन की वजह से लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है। महाराष्ट्र सरकार लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए गंभीर  नहीं है। वर्तमान समय में राज्य में ‘लोकशाही’ नहीं बल्कि ‘लॉकशाही’ चल रही है।

उन्होंने कहा कि जब यह सरकार सत्ता में आई थी तो इसका नाम ‘महा विकास अघाड़ी’ था अब इसका नाम ‘महा वसूली अघाड़ी’ हो गया है। इसने पुलिसकर्मियों, किसानों और आम लोगों से पैसे वसूलना शुरू कर दिया है। इनका एक मात्र एजेंडा पैसे जमा करना है, वह जहां से भी आये।

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने आम लोगों और किसानों की मदद की है। इस मुश्किल के समय सरकार मदद की जगह ज्यादा बिल की वसूली कर रही है। यह वैसे ही है जैसे कि मुगलों के शासनकाल में ‘जजिया’ कर लगाया जाता था।

You may also like

Leave a Comment