Home ठाणे तत्काल टिकटों की बढ़ी कालाबाजारी,मजदूरों के पलायन करने का सिलसिला शुरू

तत्काल टिकटों की बढ़ी कालाबाजारी,मजदूरों के पलायन करने का सिलसिला शुरू

by zadmin

कल्याणश्रीकेश चौबे

कोरोना के बढ़ते महामारी प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए एवं उसकी चेन  को तोड़ने के उद्देश्य से राज्य भर में महाराष्ट्र सरकार जो लॉकडाउन शुरू किया है , इससे डरें गोर,गरीब  मजदूर कल्याण, डोंबिवली, भिवंडी,कसारा,टिटवाला,खोपोली ,कर्जत, बदलापुर, अंबरनाथ, उल्हासनगर,दिवा आदि क्षेत्रों से अपने अपने गांव के लिए पलायन होने से  कल्याण जंक्शन एवं डोंबिवली आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकटों के लिए भारी भीड़  देखने को मिल रही है. इस कारण  तत्काल टिकटों की कालाबाजारी बढ़ गई है।गौरतलब है कि कल्याण डोंबिवली, भिवंडी,  उल्हासनगर, अंबरनाथ-बदलापुर औद्योगिक क्षेत्र से मजदूरी का पलायन शुरू हो गया है, मजदूर पिछली बार की तरह इस बार किसी तरह का जोखिम डालन नहीं लेना चाहते, इसलिए इस बार मिनी लॉकडाउन लगते ही वह गांव की ओर पलायन कर रहे हैं, मजदूरों के पलायन का फायदा दलाल उठा रहे हैं। इसलिए तत्काल टिकट ब्लैक में बिकने लगी है, पलायन करने वाले संजय यादव नामक एक यात्री  ने  दैनिक निर्भय पथिक को बताया कि 700 का टिकट हमने 15 सौ रुपए में लिया है।बता दें कि कोरोना काल में तत्काल टिकटों की कालाबाजारी मजदूरों का शोषण हैं और रेल प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती है,.पलायन  के  शुरूआती दौर में ही तत्काल टिकट यात्रियों के लिए मुश्किल बन गई है और ऊपर से कोरोना काल में गाड़ियों की कमी दलालों की दलाली का रास्ता बन गया है. गांव जाने वाले यात्रियों से अधिक किराया न वसूला जाए इसके लिए डोंबिवली निवासी रमेशचंद्र यादव और जय जन यादव एवं पारसनाथ तिवारी ने रेलवे प्रशासन से रिजर्वेशन कार्यालय के बाहर खड़े दलालों  पर कार्रवाई करने की मांग की है।

You may also like

Leave a Comment