Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान सुरक्षाबलों की फायरिंग में चार की मौत

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान सुरक्षाबलों की फायरिंग में चार की मौत

by zadmin

कूचबिहार: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की कथित गोलीबारी के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कूचबिहार जिला स्थित सिताल्कुची विधानसभान्तर्गत माथाभंगा ब्लॉक के जोरपाटकी इलाके में हुआ.

वहीं टीएमसी नेता डोला सेन ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ‘केंद्रीय बलों ने दो जगह फायरिंग की. पहला कूचबिहार में माथाभंगा के ब्लॉक-1 में, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, तीन अन्य घायल हुए. जबकि सितलकुची ब्लॉक में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.’ सेन ने इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षाबलों पर लोगों पर अत्याचार का आरोप लगाया.


इस घटना के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर आयोग पर निशाना साधा और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा- ‘कूचबिहार में केंद्रीय सुरक्षाबलों ने गोलाबारी की जिसमें 4 ग्रामीणों की मौत हो गई. आपकी निगरानी में यह होता है चुनाव आयोग? आप जिम्मेदार हैं.’ ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘राइफलें छीनने की कोशिश की.’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतलकूची में हुई जब मतदान चल रहा था.

You may also like

Leave a Comment