मुंबई:कोरोना संक्रमण के बीच मुंबई में वायरल बुखार का जोर बढ़ने लगा है. मौसम में आये बदलाव के कारण मुंबई में ,हजारों लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं. मुंबई के कई चिकित्सकों ने बताया कि मुंबई इंडियन वायरल बुखार की चपेट में है. जिस से नागरिकों में कोरोना संक्रमण का अंदेशा हो रहा है. चिकित्सकों का मानना है कि जिन रोगियों को तेज बुखार और ठंढ लगाने का अनुभव हो रहा है वह डॉक्टरों की सलाह लें। कोई जरूरी नहीं की यह लक्षण कोरोना संक्रमण का हो. ऐसी स्थिति में जांच कराने पर अगर टेस्ट पॉजिटिव आये तो भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोरोना परीक्षण के बाद ही इसकी पुष्टि होती है. कई जेनेरल फिजिशयनों का मानना है कि तापमान बढ़ने से वायरल फीवर होता है जो 3 दिनों से 5 दिनों में ठीक हो जाता है. फिर भी डॉक्टरों है कि शरीर में कंपकपी,सर्दी और शरीर में दर्द का अनुभव का अनुभव हो तो वे लोग अपने को स्वयं अपने परिवार से अलग रखेँ . कई लोगों ने बताया कि वायरल फीवर के बाद भी उन्हें डॉक्टर कोरोना टेस्ट की सलाह दे रहे हैं.चिकित्सकों ने सलाह दी है कि १६ माह में कोरोना के प्रकोप ने आम जनों मे शंका और कुशंका का वास हो गया है. इसलिए साधारण बुखार से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सही इलाज की जरूरत है.
वायरल बुखार की चपेट में मुंबई,हजारों बीमार
previous post