वैक्सीन का राजनीतिकरण न करे महाविकास अघाड़ी सरकार :मुंबई भाजपा
मुंबई: भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को एक शिष्टमंडल ने महाराष्ट्र के राज्य पाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की । इस मुलाकात के बाद शिष्टमंड़ल दल ने राजभवन के बाहर मीड़िया को संबोधित किया। उन्होंने बतलाया कि केंद्र ने राज्य को वैक्सीन की1 करोड़ 6 लाख से अधिक खुराक दी है। राज्य सरकार को राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिएऔर टीकाकरण का राजनीतिकरण न करें।
विधान परिषद के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। मुंबई सहित विभिन्न भागों में तालाबंदी से आम आदमी का जन-जीवन कठिन हो रहा है। यदि राज्य सरकार लॉकडाउन लागू करना चाहती है तो उसे व्यापारियों और दुकानदारों को वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए या उन्हें कर में राहत देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की कि दिहाड़ी मजदूर और आम लोगों के आर्थिक सहायता के रूप में उनके खातों में भी नकद रूपये जमा किया जाए।
राज्यपाल से मिलने के बाद, विधान परिषद के नेता प्रवीण दरेकर ने राजभवन के बाहर पत्रकारों को संबोधित किया। मुंबई भाजपा अध्यक्ष और विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा, प्रसाद लाड, श्रीमती विद्या ठाकुर, पराग शाह, पराग अलवणी, कैप्टन सेल्वन, राहुल नार्वेकर, नितेश राणे, कालिदास कोलंबकर और अन्य भाजपा नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।