लॉकडाउन का लाभ उठा वन विभाग की जमीन की मिट्टी खोद बेच रहे माफिया
पथिक संवाददाता
पालघर,(महाराष्ट्र )9अप्रैल : पालघर जिले में कोरोना के कारण कड़क निर्देश लगा हुआ है,वहीं इसका लाभ उठा कर मिट्टी माफिया वनविभाग की जमीन से मिटटी चोरी कर बिना रायल्टी के बेचने में लगे हुए हैं. लेकिन प्रशासन मौन धारण कर देख कर भी अनदेखा करती नजर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पालघर तहसील के कृष्ण नारायण वझे ,दयानन्द कृष्ण वझे व देवानंद कृष्ण वझे नामक लोगो ने क्षेत्र के धुकटन गांव में स्थित फॉरेस्ट क्षेत्र की पहाड़ पर मिटटी उत्खनन करने का कार्य शुरू किया है. ,बताया जाता है कि न तो इनके पास राजस्व विभाग की परमिट है, ना ही वाहन यातायात करने की रायल्टी , इसके बावजूद वे बेखौफ होकर मिटटी उत्खनन कर बेचने का कार्य कर रहे हैं।सूत्रों ने यह भी बताया है कि वन विभाग की जमीन पर कब्जा जमा आगे चलकर नये अवैध बांधकाम का काम भी शुरू होने वाला है,परंतु स्थानीय प्रशासन इसकी जानकारी होने के बावजूद इस पर कार्रवाई न कर अपनी आँखे बंद कर छुपे रुस्तम तरीके से समर्थन कर रही हैं।