Home मुंबई-अन्य महाराष्ट्र को 9 से 12 अप्रैल के बीच मिलेगा 15 लाख कोरोना टीका

महाराष्ट्र को 9 से 12 अप्रैल के बीच मिलेगा 15 लाख कोरोना टीका

by zadmin

महाराष्ट्र को 9 से 12 अप्रैल के बीच मिलेगा  15 लाख कोरोना टीका

 विशेष संवाददाता 

मुंबई: कोरोना के टीकों की कमी को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार आमने सामने आ गयी है. इसको लेकर राज्य में भाजपा और आघाडी सरकार के बीच वाक् युद्ध शुरू हो गया। टीकों की कम आपूर्ति को लेकर जहां केंद्र सरकार ने खुलासा किया है वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने आरोप लगाया है भी कहा कि कोरोना मामले से निपटने  में आघाडी  सरकार को पूरी तरह विफलता मिली है। टीकाकरण कार्यक्रम  की पूरी तरह धज्जियाँ उड़ गयी हैं।  अपनी विफलता ढंकने के लिये आघाडी सरकार केंद्र पर जिम्मेदारी डाल रही है, जबकि केंद्र द्वारा दी गयी टीके की जानकारी  वेबसाइट  पर उपलब्ध है ,इससे राज्य का झूठ सामने  आ गया है।  वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कोरोना टीके की आपूर्ति जनसंख्या के आधार पर नहीं बल्कि टीकाकरण की गति पर है।  इस मामले में पूर्व मुख्य मंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र को एक करोड़ छह लाख टीका मिला, जिसमें 91 लाख टीके का उपयोग किया गया यानि 15 लाख टीका अभी बचा हुआ है। जानबूझकर टीकाकरण केंद्र बंद कर गलत खबर फ़ैलाने के पीछे राज्य सरकार की मंशा सही नहीं लगती है. उद्देश्य क्या है। यह दिग्भ्रमित करने का प्रयास है।  फडणवीस ने कहा कि 9 से 12  अप्रैल के दौरान महाराष्ट्र को 15 लाख टीके और मिलेंगे।  वहीं प्रधानमंत्री ने कोरोना के मद्देनज़र मुख्यमंत्रियों को  संबोधित किया, इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के लिये टीके की मांग की , उन्होंने यह भी  कहा कि कोरोना मामले पर राजनीति  को रोका जाये।  

You may also like

Leave a Comment