Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते एक धराया

रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते एक धराया

by zadmin

रेमडेसिवीर इंजेक्शन  की कालाबाजारी करते एक धराया 
पथिक संवाददाता 

 मुंबई: रेमडेसिवीर इंजेक्शन  की कालाबाजारी पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की. मुंबई क्राइम ब्रांच ने जोगेश्वरी इलाके में छापा मारते हुए एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बड़ी संख्या में रेमडेसिवीर इंजेक्शन कालाबाजारी करने की फिराक में था. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरोह के पास से अब तक 12 रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद किया है. इस मामले में गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार भी किया गया है.

क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें अपने मुखबीरों से यह जानकारी मिली थी कि जोगेश्वरी और अंधेरी के बीच एक इलाके में एक गिरोह बड़ी मात्रा में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने की फिराक में है. इस जानकारी के मिलते ही क्राइम ब्रांच यूनिट-10 की टीम ने इलाके में छापा मारा और इस छापेमारी में एक दर्जन रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद किया. इस मामले में जिस शख्स के यहां यह रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद किया गया है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि यह इंजेक्शन कोरोना के मरीजों को लगाया जाता है. मुम्बई में इस वक़्त बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से इस इंजेक्शन की बहुत मांग है, जिसका फायदा कुछ लोग उठाकर इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं. इस इंजेक्शन की आम तौर पर कीमत करीब 1200 रुपये है, लेकिन ब्लैक मार्केटिंग में इसे 5500-6000 रुपये में बेचा जा रहा है. कालाबाजारी की शिकायतों को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन बनाने वाली 7 कंपनियों के साथ आज बैठक भी की थी, ताकि इसे रोका जा सके. 

You may also like

Leave a Comment