Home मुंबई-अन्य कोरोना रोकिये ,लेकिन आजीविका कमाना मत रोकिये-मंगल प्रभात लोढ़ा

कोरोना रोकिये ,लेकिन आजीविका कमाना मत रोकिये-मंगल प्रभात लोढ़ा

by zadmin

कोरोना रोकिये ,लेकिन आजीविका कमाना मत रोकिये-मंगल प्रभात लोढ़ा 

 मुंबई भाजपा का व्यापारियों को समर्थन 
मुंबई: सभी को अपनी आजीविका कमाने का अधिकार है. सरकार कोरोना  को रोकने के उपाय जरूर करे लेकिन किसी की आजीविका पर रोक लगाना अन्याय है. यह किसी का भी मौलिक अधिकार है. इस अधिकार की रक्षा के लिए मुंबई भाजपा एकजुटता के साथ इन व्यापारियों तथा दुकानदारो के प्रतिष्ठानों को खुला रखने की मांग का समर्थन करती है। श्री लोढ़ा ने आगे कहा कि कोरोना की वृद्धि को रोकना आवश्यक है, लेकिन साथ ही साथ प्रत्येक नागरिक को अपने परिवार के लिए कमाने और खिलाने का भी अधिकार है। इसे अनदेखा नही किया जा सकता है। मुंबईकरों  के हर फैसले के साथ हम आपके साथ खड़े है।यह विचार मुंबई भजापा अध्यक्ष  व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा ने व्यक्त किया. वह मुंबई  पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद मीडया से बोल रहे थे. उन्होंने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मुंबई  में लागू  लॉकडाउन से होनेवाले व्यापारियों, दुकानदारों तथा आम जनता की समस्याओं से उन्होंने पुलिस आयुक्त को अवगत करवाया।इस अवसर पर मुंबई प्रभारी व विधायक  अतुल भातखलकर ने मांग की कि महाविकास अधाड़ी सरकार को सभी मुंबईकरों  की संपत्ति, जल कर और बिजली बिल माफ करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment