Home मुंबई-अन्य केडीएमसी मनपा की भाजी  मार्केट पर नोवेल अस्पताल  का कब्जा

केडीएमसी मनपा की भाजी  मार्केट पर नोवेल अस्पताल  का कब्जा

by zadmin

केडीएमसी मनपा की भाजी  मार्केट पर नोवेल अस्पताल  का कब्जा

डोंबिवली:-श्रीकेश चौबे/डोंबिवली स्टेशन परिसर में महानगरपालिका अधिकारी और कर्मचारी की मेहरबानी से फेरीवाले  ना फेरीवाला जोन  में अपना धंधा लगाए बैठे हैं. शिवसेना मध्य वर्ती शाखा के ठीक सामने शिव बड़ पाव की हांथ गाड़ी पर मनपा प्रशासन चुप्पी साधे बैठी थी,कोरोना के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और मनपा अधिकारी केवल दिखावटी कार्रवाई करके खुश हैं, परंतु परिस्थिति जब की तस बनी हुई है,गौरतलब है कि बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए महानगरपालिका आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने कडा  आदेश जारी किए हुए हैं और हाथ गाडी ,फेरीवाले और दुकानों को पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं डोंबिवली पूर्व में फर्स्ट फ्लोर संत सावता माली भांजी मार्केट के पास पूजा-मधुबन थिएटर उसरकरवाडी डोंबिवली पूर्व में नोबल अस्पताल  शुरू हैं,जो कि यह मनपा प्रशासन और शिवसेना की मिली भगत से यह भांजी मार्केट की जगह पर यह गैर तरीके से शुरू किया गया है, इस अस्पताल के संदर्भ में एक पीड़ित महिला सौ. प्रियंका विधायक कासार ने एक ज्ञापन केडीएमसी मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी, विधायक रवींद्र चव्हाण, किरीट सोमैया, केडीएमसी मनपा वैद्यकीय अधिकारी अश्वनी पाटिल एवं डोंबिवली पूर्व रामनगर पुलिस स्टेशन को  सौंपी है, लेकिन अभी तक मनपा अधिकारी ने कोई एक्शन नहीं लिया है, इस अनदेखी से कोरोना  मरीज पूरे भांजी मार्केट में  कोरोना का प्रसार कर सकते हैं बहरहाल सौ प्रियंका कासार ने 3 मार्च  को नोवेल हांस्पिटल के खिलाफ शिकायत की थी परंतु अभी तक प्रशासन ने  नेताओं  के चलते कोई एक्शन नहीं लिया  है?अब देखना यह है कि क्या मनपा आयुक्त और महाराष्ट्र सरकार इस अवैध अस्पताल पर क्या एक्शन लेती है।डोंबिवली:-श्रीकेश चौबे/डोंबिवली स्टेशन परिसर में महानगरपालिका अधिकारी और कर्मचारी की मेहरबानी से फेरीवाले  ना फेरीवाला जोन  में अपना धंधा लगाए बैठे हैं. शिवसेना मध्य वर्ती शाखा के ठीक सामने शिव बड़ पाव की हांथ गाड़ी पर मनपा प्रशासन चुप्पी साधे बैठी थी,कोरोना के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और मनपा अधिकारी केवल दिखावटी कार्रवाई करके खुश हैं, परंतु परिस्थिति जब की तस बनी हुई है,गौरतलब है कि बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए महानगरपालिका आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने कडा  आदेश जारी किए हुए हैं और हाथ गाडी ,फेरीवाले और दुकानों को पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं डोंबिवली पूर्व में फर्स्ट फ्लोर संत सावता माली भांजी मार्केट के पास पूजा-मधुबन थिएटर उसरकरवाडी डोंबिवली पूर्व में नोबल अस्पताल  शुरू हैं,जो कि यह मनपा प्रशासन और शिवसेना की मिली भगत से यह भांजी मार्केट की जगह पर यह गैर तरीके से शुरू किया गया है, इस अस्पताल के संदर्भ में एक पीड़ित महिला सौ. प्रियंका विधायक कासार ने एक ज्ञापन केडीएमसी मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी, विधायक रवींद्र चव्हाण, किरीट सोमैया, केडीएमसी मनपा वैद्यकीय अधिकारी अश्वनी पाटिल एवं डोंबिवली पूर्व रामनगर पुलिस स्टेशन को  सौंपी है, लेकिन अभी तक मनपा अधिकारी ने कोई एक्शन नहीं लिया है, इस अनदेखी से कोरोना  मरीज पूरे भांजी मार्केट में  कोरोना का प्रसार कर सकते हैं बहरहाल सौ प्रियंका कासार ने 3 मार्च  को नोवेल हांस्पिटल के खिलाफ शिकायत की थी परंतु अभी तक प्रशासन ने  नेताओं  के चलते कोई एक्शन नहीं लिया  है?अब देखना यह है कि क्या मनपा आयुक्त और महाराष्ट्र सरकार इस अवैध अस्पताल पर क्या एक्शन लेती है।

You may also like

Leave a Comment