भाजपा नगरसेविका ने बनवा दिया मुंबई का पहला दोमंजिला शौचालय मुंबई,:मालाड पश्चिम की वार्ड क्रमांक -35 नगरसेविका सेजल देसाई के 4 वर्षौं के प्रयत्नों से मुंबई का पहला दोमंजिला शौचालय बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन हाल में ही स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी ने किया. इस शौचालय के निर्माण ने मुंबई में ने कीर्तिमान बनाया है जिसका श्रेय भाजपा नगरसेविका सेजल देसाई को जाता है. जब सेजल देसाई चुनकर आईं तो उन्होंने अपने क्षेत्र दारुवाला कंपाउंड में शौचालय की गंभीर समस्या पाई .तब उन्होंने 26 जुलाई 2017 को इस बारे में मनपा आयुक्त को पत्र लिखा। तत्पश्चात लगातार फॉलअप और संबंधित विभाग से पत्र व्यवहारके बाद आखिरकार 2019 में इस दो मंजिले शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ । कोरोना लॉक डाउन के कारण हुए विलंब को टालना असंभव था । लेकिन भाजपा नगरसेविका सेजल देसाई के अथक परिश्रम से निर्मित दारूवाला कंपाउंड के लोगों के लिए दो नए दोमंजिला शौचालय बनाये हैं, जिनमें पानी और बिजली की सुविधा है। उत्तर मुंबई सांसद गोपाल शेट्टी व विधायक योगेश सागरके हाथों इन शौचालयों का लोकार्पण किया गया । इस बारे में सेजल देसाई ने बताया कि मेरे क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में कुल मिलाकर 141 वन प्लस वन मूलभूत* सुविधाओं वाले शौचालय निर्माणएक कीर्तिमान है. जिसे पूरा करने में कामयाब रही.इसके लिए मैं अपने सांसद गोपाल शेट्टी,विधायक योगेश सागर सहित सभी मनपा के अधिकारीयों का आभार व्यक्त करती हूँ.
भाजपा नगरसेविका ने बनवा दिया मुंबई का पहला दोमंजिला शौचालय
previous post