वसई :- वसई विरार मनपा क्षेत्र के गोखिवरे में वेक्सिनेशन केंद्र शुरू किये जाने की मांग युवा विकास आघाड़ी के सचिव तथा क्षितिज युवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अजित भोईर ने की है। भोईर का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सूचना के अनुसार वसई विरार शहर महानगरपालिका माध्यम से मनपा क्षेत्र में 16 जगहों पर वैक्सीन केंद्र सुरु किया गया है।वसई पूर्व में मात्र एक ही टीकाकरण केंद्र है जो कि सिर्फ सप्ताह में सोमवार , बुधवार व शुक्रवार ही वैक्सीन दिया जा रहा है , जो कि वसई पूर्वी क्षेत्र की आबादी को देखते हुए यह काफी कम है। मनपा प्रभाग समिति वालीव क्षेत्र के गोखिवरे सहित फ़ादरवाडी , जानकी पाड़ा ,रेंज ऑफिस ,भोयदापाड़ा ,बंजरापाड़ा ,आरोग्य निकेतन ,मकाल पाड़ा ,राजावली ,वाघराल पाड़ा आदि क्षेत्र में लोखो की संख्या में बस्ती है , जिसके कारण गोखिवरे सेंटर पॉइंट सहित जिला परिषद विद्यालय में में वेक्सीन केंद्र भी रखा जाय ताकि लोगो को वैक्सीन लेने में सुविधा हो सके।
कोविड टीकाकरण केंद्र गोखिवरे में शुरू करने की मांग-शिवकुमार शुक्ल
previous post