Home अर्थमंचबिजनेस पराग मिल्क फूड्स जुटाएगा 316 करोड़ रूपये

पराग मिल्क फूड्स जुटाएगा 316 करोड़ रूपये

by zadmin

पराग मिल्क फूड्स जुटाएगा 316 करोड़ रूपये  

मुंबई,5 अप्रैल: पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड,  इक्विटी शेयर्स, विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड्स (एफसीसीबी)और परिवर्तनीय वारंट्स के जरिए 316 करोड़ रु. जुटाने की घोषणा की है. इस घोषणा को 26 अप्रैल को होने वाली असाधारण सामान्‍य सभा  में शेयरधारकों के अनुमोदन और विनियामक स्‍वीकृतियोंके बाद अमल में लाया जायेगा. 

पराग मिल्क फूड्स में अपने विश्वास को दृढ़ करते हुए, अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) दिसंबर में वचनबद्ध 150 करोड़ रु. के एनसीडी के प्रस्‍तावित सब्‍सक्रिप्‍शन के अलावा इक्विटी शेयर्स के प्रिफरेंशियल इश्‍यू के सब्‍सक्रिप्‍शन और एफसीसीबी के सब्सक्रिप्‍शन के जरिए 155 करोड़ रु. तक के निवेश का प्रस्‍ताव दे रहा है। प्रस्तावित निवेश में कुल 75 करोड़ रु. के लिए 111 रु. के मूल्‍य (101 रु. प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) 10 रु. अंकित मूल्‍य वाले 67,56,757 इक्विटी शेयरों का तरजीही आवंटन शामिल है। इसके अलावा, प्रस्तावित निवेश के अंतर्गत, आईएफसी को 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड्स (FCCB) को सब्‍सक्राइब करने का प्रस्‍ताव दिया जायेगा, जिसका प्राइवेट प्‍लेसमेंट लागू नियमों के अधीन 5 वर्ष की रिडेंप्‍शन अवधि के साथ 145 रु. प्रति इक्विटी शेयर के कन्‍वर्जन मूल्‍य पर परिवर्तित किया जायेगा।

सिक्‍स्‍थ सेंस वेंचर एडवाइजर्स एलएलपी, जो भारत का पहला घरेलू, उपभोक्ता-केंद्रित उद्यम निधि है, ने भी कंपनी में विश्वास दिखाया और 111 रु. (101 रु. प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) के मूल्‍य पर 10 रु. अंकित मूल्‍य के 45.04,505 इक्विटी शेयर्स के तरजीही आवंटन के माध्यम से 50 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है।

प्रवर्तक और 111 करोड़ रु. का निवेश करेंगे जिसमें देवेन्‍द्र प्रकाश शाह के नाम पर 50,00,000 परिवर्तनीय शेयर वारंट्स और श्रीमती नेत्रा प्रीतम शाह के नाम पर 50,00,000 परिवर्तनीय शेयर वारंट्स का तरजीही आवंटन शामिल है, ।

You may also like

Leave a Comment