Home मुंबई-अन्य निरंकारियों ने दो शिविरों में किया 149 बोतल का रक्तदान 

निरंकारियों ने दो शिविरों में किया 149 बोतल का रक्तदान 

by zadmin
blood donation

          मुंबई, 5 अप्रैल: कोविड-19 के कारण बनीं रक्त की कमी को पूरा करने के लिए संत निरंकारी मिशन के डिलाईल रोड एवं परेल शाखाओं  की ओर से 4 अप्रैल, को सीताराम मिल कंपाऊंड म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में 90  निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया जबकि वडाला ब्रांच की ओर से संत निरंकारी सत्संग भवन, नाडकर्णी पार्क, वडाला में 28 मार्च,  को आयोजित शिविर में 59 युनिट रक्तदान किया | रक्त संकलन का कार्य संत निरंकारी रक्तपेढी द्वारा किया गया |

            डिलाईल रोड में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक गोपीनाथ बामुगडे ने किया जबकि वडाला के शिविर का उद्घाटन मुंबई क्षेत्र नं.4 के सेवादल क्षेत्रीय संचालक  शंकर सोनावने के करकमलों द्वारा किया गया था |

दोनों शिविरों में कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का समुचित पालन किया गया |वडाला के शिविर में निरंकारी भक्तों का सेवा भाव देख कर  जैक्सन जैसे कुछ समाज सेवी सज्जनों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। दोनों रक्तदान शिविरों को सफल बनाने में मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवक और सभी सेवादल अधिकारी एवं सेवादल सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया |

You may also like

Leave a Comment