नई दिल्ली:विश्व में अब तक 13 करोड़ लोग कोविड महामारी के शिकार हो चुके हैं। इस संक्रमण से 28 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस महामारी का सबसे बुरा असर अमरीका पर पड़ा है। तीन करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए और साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ब्राजील का दूसरा स्थान है जहां, एक करोड़ 29 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए और तीन लाख 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई।
तीसरे स्थान पर मैक्सिको रहा जहां, दो लाख तीन हजार छह सौ 64 लोगों की कोविड से मौत हुई है। अन्य देशों में भारत, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, इटली, तुर्की, स्पेन, जर्मनी, कोलंबिया, ईरान, दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना तथा पोलैंड रहे।