मुंबई. मुंबई से सटे पालघर जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को 5 अप्रैल से अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है. इस संबंध में पालघर के जिलाधिकारी मानिक गुरसल ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे लगे हैं जिसको देखते हुए वसई-विरार के सभी स्कूलों सहित पालघर के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. आदेश के अनुसार इस दौरान सभी कोचिंग क्लासेज भी बंद रहेंगी.
आदेश के मुताबिक अगर स्कूल प्रबंधन को दसवीं और 12वीं की क्लासेज को जारी रखना है तो उन्हें कुछ सख्त नियमों का पालन करना होगा. इसके तहत क्लासेज के दौरान या बाद में बीमारी से ग्रसित किसी भी छात्र शिक्षक या स्कूल के अन्य किसी स्टाफ को प्रवेश देने पर रोक लगानी होगी, फिर भी अगर उन्हें प्रवेश देना है तो इन लोगों के पास आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नेगेटिव होनी आवश्यक होगी . इसके बिना उन्हें अगर स्कूल में प्रवेश दिया गया तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.