भारतीय खाद्य निगम में दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला संपन्न
मुंबई:भारतीय खाद्य निगम, मंडल प्रबंधक का कार्यालय (बोरीवली) द्वारा आंचलिक प्रशिक्षण कक्ष में ‘हिंदी कार्यशाला’ संपन्न हुई जिसमें कर्मचारियों के लिए ‘राजभाषा नियम-अधिनियम एवं हिंदी में टिप्पण-आलेखन’ और अधिकारियों के लिए ‘राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग एवं बढ़ोतरी हेतु उपाय’ विषय पर व्याख्यान हुए । दो दिन और तीन चरणों में संपन्न इस कार्यक्रम में कुल 60 अधिकारी, कर्मचारी नामित किए गए थे । अतिथि वक्ता थे-डॉ. अनंत श्रीमाली, पूर्व सहायक निदेशक, भारत सरकार, गृह मंत्रालय । डॉ. श्रीमाली ने इन विषयों पर बहुत सहज भाषा में व्याख्यान दिए और प्रशिक्षार्थियों का शंका-समाधान भी किया । प्रारंभ में अमित कुमार, मंडल प्रबंधक ने सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम का सफल संयोजन विंदाली वि मापुस्कर, प्रबंधक (प्रशा./हिंदी) ने किया । इसमें संतोष देसाई, कु.इशानी सावंत, चार्वी कावले, लखराम मीना, अमिता राठौड़, प्रीतम दौलत कोरे , आनंद कुमार , सपना थोरात, वनिता राजपुरोहित, आरती रणखंब, पल्लवी पवार , अमित यादव आदि तथा अधिकारी वर्ग में ज्योति गवारे, इतरत फात्मी, पुष्पलता राऊत, नंदा लोखंडे, अविनाश सोनवणे, चेतन राऊत, पी जी सिद्धये, सुमणराज मीना, एस वी मोरये, एम एम घाडगे, एम वी पिसाल आदि ने बहुत रूचि के साथ भाग लिया ।