Home मुंबई-अन्य मुंबई में कोरोना मामले में 475 फीसदी का उछाल

मुंबई में कोरोना मामले में 475 फीसदी का उछाल

by zadmin

मुंबई में कोरोना का विकराल रूप

मुंबई,2 अप्रैल:  महाराष्ट्र में इस साल मार्च में कोरोना के 6,51,513 नए मामले आए जो पिछले पांच महीने में आए कुल मामलों का 88.23 प्रतिशत हैं। पिछले साल एक अक्तूबर और 28 फरवरी 2021 के बीच कोरोना वायरस के 7,38,377 मामले सामने आए। आंकड़ों से पता चलता है कि पूर्व के महीनों की तुलना में मार्च 2021 में संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। 


वहीं, मुंबई में गुरुवार को 8,646 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में दर्ज किए मामलों की सबसे अधिक संख्या हैं। 28 मार्च को शहर में 6,923 मामले दर्ज किए गए, जो अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड था। मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मार्च के अंत में स्वस्थ होने की दर घटकर 85 फीसदी रह गई थी, जबकि फरवरी के अंत में यह 93 प्रतिशत था। आंकड़ों के अनुसार संक्रमण में वृद्धि दर फरवरी के अंत में दर्ज 0.28 प्रतिशत से बढ़कर मार्च अंत तक 1.37 प्रतिशत हो गया। वहीं मामले दोगुने होने की अवधि भी 245 से घटकर 49 दिन हो गई।


मुंबई में इस साल मार्च में कोविड-19 के 88,710 मामले सामने आए हैं, जो कि फरवरी में सामने आए कुल मामलों से 475 फीसदी ज्यादा है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। इस साल शहर में फरवरी के महीने में 18,359 मामले सामने आए थे, वहीं जनवरी में यह आंकड़ा 16,328 था। इसका मतलब हुआ कि मार्च में मुंबई में पिछले महीने की तुलना में 70,351 ज्यादा मामले सामने आए। वहीं, जनवरी की तुलना में 72,382 ज्यादा मामले सामने आए।

हर रोज बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन काफी चिंता में है। लेकिन लोगों में कोरोना का कोई डर नहीं दिख रहा है। शुक्रवार सुबह मुंबई की दादर सब्जी मंडी में लोगों का हुजूम दिखा। भारी मात्रा में लोग मंडी में कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए।  ने कहा कि दिन के दौरान 5,031 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई, रिकवरी काउंट बढ़कर 3,55,691 हो गया। मुंबई की कोविड  -19 रिकवरी रेट अब 84 प्रतिशत है।

संक्रमण वृद्धि दर बढ़कर 1.38 प्रतिशत हो गई है और दोहरीकरण दर घटकर 49 दिन रह गई है।शहर में 80 कंटेनमेंट जोन हैं, जहां वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 650 इमारतों को सील कर दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment