ठाणे-चार लाख रुपए का लेने वाले व्यापारी ने जब ब्याज नहीं भर पाया तो उसका अपहरण कर हॉकी स्टिक से पिटाई का मामला सामने आया हैं। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नौपाड़ा पुलिस ने व्यापारी का अपहरण कर उसे पीटने वाले बाबा ऊर्फ रमजान शेख सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार ठाणे के चरई परिसर में राजेश भगलानी (39) का मिठाई की दुकान हैं। कोरोना काल में दुकान ठीक से न चलने के कारण वह आर्थिक संकट से जूझ रहा था। दुकान को फिर से संकट से उबारने के लिए और व्यवसाय को नए सिरे से खड़ा करने के लिए उसने ठाणे के हजूरी निवासी बाबा ऊर्फ रमजान शेख से चार लाख रूपर का कर्ज लिया था। इसके बदले में राजेश भगलानी को व्याज के रूप में प्रतिदिन 4 हजार रुपए देना तय हुआ था। परंतु कर्ज देने वाले बाबा उर्फ रमजान शेख ने इसमें भी व्यापारी के साथ ठगी कर लिया और नोटरी पेपर पर 8 लाख रुपए लिखा लिया। इसके बावजूद व्यापारी ने 80 दिनों तक रोज चार हजार रुपए देता रहा। इसी बीच व्यापारी की फिर से आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के कारण पैसे देना बंद कर दिया। इसके बाद रमजान ने व्यापारी से पैसे जबरन वसूलने के लिए धमकी भी दिया। इसे संज्ञान में लेते हुए व्यापारी राजेश ने 23 दिसंबर, 2020 को नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में एक एनसी भी दर्ज कराया था। फिर भी कर्ज देने वाला बाबा उर्फ रमजान शेख ने 23 मार्च 2021 की रात करीब 8.30 बजे अपने अन्य दो साथी क्रमशः विक्रांत ऊर्फ वाल्मीकी उमेर के साथ मिलकर पहले व्यापारी राजेश को धोखे से वागले इस्टेट स्थित गोपाल आश्रम होटल में बुलाया। वहां से उसे मोटारकार में नजीर शेख, शाहरुख शेख और खाजा शेख आदि ने जबरन गाड़ी में बैठाकर हजूरी जे एक खोली में बन्द करके रखा और पैसे के लिए उसके साथ वायर से हाथ पैर बांधकर हॉकी स्टिक से पिटाई की। साथ ही उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दिए। इस घटना के बाद कैसे भी अपनी जान बचाकर व्यापारी राजेश नौपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंच कर मामला दर्ज कराया तो पुलिस के होश उड़ गए और व्यापारियों में खलबली मच गई तथा सुरक्षा का प्रश्न खड़ा हो गया। जिसके बाद तत्काल नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल माँगले, रवींद्र क्षीरसागर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन खामगल की टीम ने बाबा उर्फ शेख, नजीर और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया हैं। तीनों को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया हैं।