Home अपराध पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोरों के गिरोह के दो नाबालिग सदस्य

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोरों के गिरोह के दो नाबालिग सदस्य

by zadmin

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोरों के गिरोह के दो नाबालिग सदस्य

ठाणे: 1 अप्रैल : ठाणे पुलिस की अपराध प्रकोष्ठ टीम ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने अब तक कई लोगों के वाहनों पर हाथ साफ किया है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल गिरोह के दो नाबालिग सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि गिरोह कई घरों में सेंधमारी की वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं। इतना ही नहीं गिरोह ने बीट मार्शल पर भी हमला किया है। हालांकि अभी तक गिरोह के अन्य आठ सदस्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार 21 से 22 मार्च की रात गिरोह के सदस्यों ने भिवंडी के मानकोली, शांति नगर, कलवा और नौपाड़ा परिसर में वाहन चोरी को अंजाम दिया था। इसके साथ ही शांतिनगर पुलिस थाने के बीट मार्शल पर भी हमला किया था। इन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में मामला दर्ज हुआ था। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की जिम्मेदारी ठाणे पुलिस की अपराध प्रकोष्ठ टीम के यूनिट एक को सौंप दिया गया था। इसी बीच 27 मार्च को युनिट एक के अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली थी कि इन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के कुछ सदस्य कल्याण के आंबिवली में रह रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने आंबिवली स्टेशन परिसर में जाल बिछा दिया। वहीं टीम को दो नाबालिग लड़के संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। टीम ने बिना देर किए दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो, पूरी सच्चाई उनके सामने आ गई। पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि उनकी टीम में और आठ लोग शामिल हैं, जो वाहन चोरी, सेंधमारी, मोबाइल चोरी जैसे वारदातों को साजिश के तहत अंजाम देते हैं। जांच में पता चला कि आरोपियों ने ठाणे के भिवंडी, शहापुर, नवघर, नारपोली, शांतिनगर और कलवा परिसरों में मोटरसाइकिल के सात और मोबाइल चोरी के एक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इन वारदातों में गिरोह के सदस्यों ने पांच लाख 82 हजार के वाहनों व अन्य सामानों की चोरी किए हैं। फिलहाल पुलिस ने विस्तृत जांच के लिए दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। आगे की जांच टीम कर रही है।

You may also like

Leave a Comment